. Manoj kumar mankotia:हिमाचल प्रदेश के सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में थूक लगाकर रोटी संकेने के आरोप में एक ढाबे पर केस दर्ज किया गया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था. बद्दी में साई रोड पर स्थित ढाबे शमा चिकन कॉनर और मदीना ढाबे की यह वीडियो रोड से किसी ने गुरुवार को शूट की थी. ऐसे में अब बद्दी पुलिस ने ढाबा मालिक और कर्मचारी के विरुद्ध केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. अहम बात है कि फूड सेफ्टी विभाग ने ढाबे पर छापा भी मारा है और वहां से सैंपल लिए है.
थूक कर रोटी सेंकने का आरोपी मालिक-कुक गिरफ्तार, ढाबा पर डाली रेड
बद्दी में थूक लगाकर रोटी संकेने के आरोप में एक ढाबे पर केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, बद्दी के साईं मार्ग पर मस्जिद के पास यह ढाबा है. 20 साल पुराने इस ढाबे का चिकन काफी पंसद किया जाता है. हालांकि, वीडियो वायरल होन के बाद श्रीराम सेना के प्रदेश संयोजक राजेश जिंदल इस मामले में पुलिस को शिकायत दी थी.
इस पर पुलिस ने ढाबा मालिक मोहम्मद मुस्ताज (30) निवासी बहादुरगंज जिला किशनगंज (बिहार) और कर्मचारी 20 वर्षीय मोहम्मद निजाम निवासी अब्दालनगर, संभल (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है औऱ दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 271 और 272 यानी बीमारी या संक्रमण फैलाने वाले कृत्य के तहत केस दर्ज किया गया है. अहम बात है कि दुकानदार के पास बाकायदा लाइसेंस भी है.
सोलन जिले के फूड इंस्पेक्टर अनुज शर्मा ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने ढाबे पर छापा मारा है.
सोलन जिले के फूड इंस्पेक्टर अनुज शर्मा ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने ढाबे पर छापा मारा है और खाने के सैंपल लिए हैं. फिलहाल, सैंपलों की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
दो युवकों ने बनाय़ा था वीडियो
ढाबे का यह वायरल वीडियो दो युवकों ने बनाया था. दोनों युवक पंजाबी में बात कर रहे थे. वीडियो काफी दूर से जूम करके फोन के जरिये बनाया गया था, जिसकी एक क्लिप वायरल हो गई और अब बवाल हो रहा है.