Home बड़ी खबरेnews 50 लाख खर्च पति ने कनाडा भेजी पत्नी, पता नहीं था यूं बदल लेगी तेवर, मौ”त

50 लाख खर्च पति ने कनाडा भेजी पत्नी, पता नहीं था यूं बदल लेगी तेवर, मौ”त

Husband spends 50 lakh rupees to send wife to Canada, never knowing she would change her attitude and die

आज बटाला के निकटवर्ती गांव नत्त में एक युवक की अपने ही घर पर रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने का बहुत ही दु:खद समाचार मिला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक की माता मनदीप कौर पत्नी रमन सिंह ने बताया कि उसने अपने बेटे जोरावर सिंह की शादी करीब तीन साल पहले की थी एवं इसकी पत्नी 8-9 महीने उनके पास रही और फिर उन्होंने करीब 50 लाख रुपए खर्च कर उसे कनाडा भेज दिया।

उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद उसने अपने पति को कनाडा बुला लिया, लेकिन वहां उसने उसकी सार तक नहीं ली और न ही फोन पर उससे बात करती थी, जिसके चलते वह भारत लौट आया, फिर लड़की ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया एवं वह अक्सर इस बात को लेकर परेशान रहता था और आज वह घर पर बेहोश पड़ा था, इसलिए वे उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल बटाला उपचार हेतु लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

उधर, जब रंगड़ नंगल थाने के एस.एच.ओ. हरमीक सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामला उनके हित में है और मृतक जोरावर सिंह का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी, किन्तु पुलिस ने फिलहाल 194 बी.एन.एस.एस. के तहत थाना रंगड़ नंगल में बनती कार्रवाई कर दी है।

You may also like