हमीरपुर के भोटा में शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे के आसपास एक बाइक तीखे मोड़ पर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 23 वर्षीय विपिन कुमार की मौके पर मौत हो गई है पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार युवक दैन गांव का रहने वाला है और मैड की तरफ जा रहा था, लेकिन टियाले दा घाट के पास तीखे मोड ़पर बाइक पेड़ से जा टकरा गई, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। भोटा पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा