Home बड़ी खबरेnews बिलासपुर में चिट्टे के साथ पकड़े पुलिस कर्मी और विद्युत बोर्ड कर्मी

बिलासपुर में चिट्टे के साथ पकड़े पुलिस कर्मी और विद्युत बोर्ड कर्मी

Police personnel and electricity board employee caught with drugs in Bilaspur

सदर पुलिस टीम ने सुंगल में नाके के दौरान एक पुलिस कर्मी और एक विद्युत बोर्ड कर्मचारी को चिट्टे के साथ दबोचा है। पुलिस की ओर से इन लोगों के कब्जे से 2.85 ग्राम चिट्टे के साथ 17500 की नगद राशि बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएचओ सदर राजेश पराशर की अगवाई में सुंगल में सदर पुलिस टीम ने नाका लगाया था, तभी एक कार (एचपी-ईई 3132) को चेकिंग के लिए रोका। इसमें सवार दो लोगों की जब तलाशी ली गई, तो उनके पास से चिट्टा बरामद किया गया।

 

आरोपियों की पहचान विशाल और सुरेंद्र निवासी बगी-बिनौला तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विशाल विजिलेंस विभाग में चालक के पद पर कार्यरत है और इससे पहले भी चिट्टे के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। दूसरा आरोपी सुरेंद्र बिजली बोर्ड कर्मी बताया जा रहा है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से दो लोगों को 2.85 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा गया है। इसमें एक पुलिस कर्मी है और दूसरा व्यक्ति विद्युत बोर्ड कर्मी है। पुलिस इस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पुलिस का चिट्टे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा

You may also like