Home बड़ी खबरेnews धर्मशाला कॉलेज छात्रा मौत मामला: मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन, आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड

धर्मशाला कॉलेज छात्रा मौत मामला: मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन, आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड

Dharamshala College student death case: Chief Minister takes major action, accused assistant professor suspended

धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की मौत के मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपित प्रोफेसर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने जांच के लिए जांच समिति का गठन किया है। निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार समिति छात्रा के साथ उत्पीडऩ, यौन उत्पीडऩ, रैगिंग और जातिसूचक टिप्पणियों से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच करेगी और तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति की अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक कॉलेज डॉ. हरीश कुमार करेंगे।

सीएम के आदेश के बाद शिक्षा सचिव ने भी ज्योग्राफी के असिस्टेंट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन के दौरान इनका हेडक्वार्टर शिमला शिक्षा निदेशालय में होगा। इस मामले में आरोपी प्रोफेसर ने जिला अदालत से 12 जनवरी तक अंतरिम जमानत ले ली है। कोर्ट ने जांच में पूरा सहयोग करने की शर्त पर राहत दी है। इस मामले में पुलिस शनिवार को डीएमसी लुधियाना पहुंची। यहां पुलिस ने छात्रा के इलाज से संबंधित दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। पुलिस द्वारा डीएमसी लुधियाना के मेडिकल स्टाफ के भी बयान कलमबद्ध किए गए हैं।

You may also like