चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग पर ईंड नाला के समीप एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से दंपत्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की जानकारी उस समय मिली, जब कुछ राहगीरों ने सड़क से नीचे दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। दुर्घटनाग्रस्त कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकाला। हादसे में हरि सिंह निवासी गांव कुहोग डाकघर सिद्धोट, तहसील चुराह जिला चम्बा तथा उनकी पत्नी शिव देई उर्फ कमलो की मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा भेजा गया है। वहीं, हादसे में जगदीश सोनी निवासी गांव कुंडी डाकघर सिद्धोट गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच आरंभ कर दी है। एसपी विजय कुमार सकलानी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया था। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।