Home बड़ी खबरेnews जल्द आएगी जेईई मेन्स एग्जाम सिटी स्लिप, देश भर में होगी परीक्षा, दो शिफ्ट में होगा आयोजन

जल्द आएगी जेईई मेन्स एग्जाम सिटी स्लिप, देश भर में होगी परीक्षा, दो शिफ्ट में होगा आयोजन

JEE Mains exam city slips will be released soon; the exam will be conducted nationwide and in two shifts.

जेईई मेन 2026 सेशन-1 परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई 2026 सेशन-1 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें सिटी स्लिप का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही परीक्षा के लिए सिटी स्लिप को जारी कर सकती है। जेईई मेन्स 2026 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सिटी स्लिप जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर, अपनी ट्रैवल की तैयारी कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को बता दें कि सिटी स्लिप का उपयोग सिर्फ परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।

 

एनटीए परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को परीक्षा से 4-5 दिन पहले जारी करेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन्स 2026 सेशन-1 पेपर-1 बीई और बीटेक के लिए परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से 30 जनवरी, 2026 तक करेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी। पेपर टू बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा नौ अप्रैल, 2026 को सुबह नौ से दोपहर 12:30 बजे तक ली जाएगी।

 

ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप

 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ‘जेईई मेन्स 2026 एग्जाम सिटी स्लिप’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर जेईई मेन्स 2026 सेशन-1 एग्जाम सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी। अब आप अपनी जेईई मेन्स एग्जाम सिटी स्लिप को ध्यान से चेक करें। अब जेईई मेन्स एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड कर लें।

You may also like