Home बड़ी खबरेnews चार किलो चिट्टे के साथ पकड़े सात तस्कर, पिस्तौल भी बरामद

चार किलो चिट्टे के साथ पकड़े सात तस्कर, पिस्तौल भी बरामद

Seven smugglers caught with four kilos of chitta, pistol also recovered

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान बेस्ड हैंडलर्स से जुड़े एक क्रॉस बॉर्डर ड्रग स्मगलिंग कार्टेल का भंडाफोड़ किया। सात आरोपियों को 4.075 किलो हेरोइन, एक किलो मेथामफेटामाइन (जिसे आमतौर पर आईसीई) के नाम से जाना जाता है और एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के गांव जसरौर के जजबीर सिंह उर्फ जज, अमृतसर के अजनाला के जसपाल सिंह उर्फ जस, गुरदासपुर के गांव लोपा के अनमोलप्रीत सिंह, गुरदासपुर के गांव संदलपुर के हरपिंदर सिंह उर्फ भिंडा, गुरदासपुर के गांव संदलपुर के तरुणप्रीत सिंह, अमृतसर के गांव बुआ नंगली के दविंदर सिंह उर्फ बाऊ और अमृतसर के गांव बुआ नंगली के मंदीप सिंह के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ड्रग्स पाकिस्तान से स्मगल करके लाए जा रहे थे और सोशल मीडिया के जरिए लोकल मॉड्यूल के जरिए हैंडलर पूरे राज्य में बांट रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे-पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि जांच में पता चला कि ये आरोपी पाकिस्तान के हैंडलर्स के निर्देशों पर काम कर रहे थे और कूरियर और डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर जिला भर में ड्रग्स की डिलीवरी को कोऑर्डिनेट कर रहे थे। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सदर अमृतसर में 23.12.2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-बी, 21-सी और 29 के तहत दो अलग-अलग मामले और पुलिस स्टेशन कैंटोनमेंट अमृतसर में आम्र्स एक्ट की धारा 27.12.2025 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सीऔर 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

You may also like