Home बड़ी खबरेnews स्कूलों को मिले 779 प्रिंसीपल, 267 लेक्चरर और 512 हेडमास्टर्स को प्रोमोशन

स्कूलों को मिले 779 प्रिंसीपल, 267 लेक्चरर और 512 हेडमास्टर्स को प्रोमोशन

779 school principals, 267 lecturers and 512 headmasters got promotions.

हिमाचल में वर्ष 2025 के समापन से ठीक दो दिन पहले राज्य की सुक्खू सरकार ने शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सैकड़ों शिक्षकों को प्रमोशन देकर उनमें नए साल का उत्साह भर दिया है। प्रदेश में कार्यरत 779 हेडमास्टर और लेक्चरर्स को पदोन्नत कर प्रिंसिपल बनाया गया है, जिसमें 512 स्कूल केडर के हेडमास्टर सहित 267 स्कूल केडर के लेक्चरर्स को प्रिंसिपल बनाया गया है। हालांकि इन सभी प्रिसिंपल को अभी तक सरकार ने स्टेशन नहीं दिए हैं ऐसे में वर्तमान स्थिति में यह सभी पदोन्नत प्रिंसिपल स्कूलों से रिलीव नहीं होंगे।

प्रिंसिपल को उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में ज्वाइनिंग देनी होगी, वहीं इनको शैक्षणिक सत्र समाप्त होने के बाद अलग से स्थायी तैनाती आदेश जारी किए जाएंगे। शिक्षा निदेशक को रिक्त प्रधानाचार्य पदों से वेतन आहरण के निर्देश भी दिए गए हैं। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने बड़े प्रशासनिक फैसले के तहत 779 स्कूल कैडर प्रवक्ताओं और हेडमास्टर को पदोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। यह प्रमोशन विभागीय पदोन्नति समिति डीपीसी की सिफारिशों के आधार पर की गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव राकेश कंवर ने अधिसूचना जारी की है।

 

वेतन निर्धारण का देना होगा विकल्प

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी पदोन्नत प्रिंसिपल एक महीने के अंदर एफ आर-22 के तहत वेतन निर्धारण का विकल्प देंगे। ये प्रिंसिपल फिलहाल अपने वर्तमान स्कूलों में हेडमास्टर के रूप में शैक्षणिक सत्र की समाप्ति तक कार्य करते रहेंगे, ताकि बीच सत्र में स्थानांतरण से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

 

मुख्यमंत्री का लेक्चरर संघ ने जताया अभार

267 लेक्चरर को स्थाई प्रिंसिपल पदोन्नति होने की सूचना जारी करने के लिए लेक्चरर संघ के मुख्य संरक्षक लोकेंद्र नेगी राज्य प्रधान अजय नेगी महासचिव इन्दर सिंह ठाकुर मुख्य मीडिया सचिव राजन शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है। लेक्चरर संघ के मुख्य मीडिया सचिव राजन शर्मा ने हेड मास्टर केडर से पदोन्नति हुए प्रिंसिपल को भी बधाई दी है।

You may also like