अबोहर उपमंडल की ढाणी सुच्चा सिंह निवासी एनआरआई हरपिंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह की बीती रात गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। हरपिंद्र सिंह हाल ही में विदेश से भारत लौटा था। उसकी शादी हो चुकी थी और उसकी दो साल की एक बेटी है।
घटना के समय वह अपने कुछ नजदीकी रिश्तेदारों के साथ घर में सोफे पर बैठा था और उसकी कमर में पिस्टल टंगी हुई थी। जैसे ही वह सोफे से उठा, लोडेड पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो उसके पेट में लग गई। परिजन उसे तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे बठिंडा रेफर कर दिया। बठिंडा ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है।
दोपहर में बेहद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही हलका विधायक गोल्डी मुसाफिर, आम आदमी पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में ग्रामीण सरकारी अस्पताल पहुंचे। विधायक गोल्डी मुसाफिर ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि मृतक के पिता दर्शन सिंह हाल ही में पंचायत समिति का चुनाव जीत चुके हैं।