Home बड़ी खबरेnews होटल, रेस्टोरेंट और पैलेस वाले ध्यान दें! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह काम, विभाग ले रहा Action

होटल, रेस्टोरेंट और पैलेस वाले ध्यान दें! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह काम, विभाग ले रहा Action

Attention hotel, restaurant, and palace owners! Are you also doing this? The department is taking action.

जिला फूड सेफ्टी अफसर जसविंदर सिंह की अगुवाई में एक टीम ने मोगा फिरोजपुर रोड पर मौजूद होटलों, रेस्टोरेंट और पैलेस में अचनचेत चैकिंग की। चैकिंग के दौरान कई जगहों पर कमर्शियल गैस सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो नियमों का उल्लंघन है।

 

एक्शन लेते हुए जिला फूड सप्लाई अफसर ने नियमों का उल्लंघन करने वाले होटलों से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर लिए और संबंधित होटल मालिकों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, पैलेस और दुकानों जैसी कमर्शियल जगहों पर सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

 

जसविन्द्र सिंह ने साफ किया कि भविष्य में अगर कोई होटल मालिक या दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए पाया गया, तो उस सिलेंडर को तुरंत जब्त कर लिया जाएगा और नियमों के मुताबिक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सभी व्यापारियों से सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करने की अपील की।

 

इस मौके इंस्पैक्टर सनम सूद ने मीडिया के जरिए होटल, रेस्टोरेंट और पैलेस में काम करने वाले लोगों से भी अपील की कि वे सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल करें और घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी होटल रेस्टोरेंट में ऐसे सिलेंडर मिले तो उनके सिलेंडर भी जब्त कर लिए जाएंगे और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

 

इस मौके जिला फूड अफसर जसविंदर सिंह, इंस्पेक्टर फूड सप्लाई सनम सूद, मंदीप सिंह इंस्पेक्टर, रमनदीप चावला और दूसरे सदस्यों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर चेकिंग की और कई जगहों से घरेलू सिलेंडर भी जब्त किए।

You may also like