Home बड़ी खबरेnews माहिलपुर में मनी चेंजर की दुकान में घुसे बदमाश, पिस्तौल की नोक पर लूटे पांच लाख रुपये

माहिलपुर में मनी चेंजर की दुकान में घुसे बदमाश, पिस्तौल की नोक पर लूटे पांच लाख रुपये

Miscreants entered a money changer's shop in Mahilpur and looted Rs 5 lakh at gunpoint.

माहिलपुर में मंगलवार शाम दुकानदार से पांच लाख रुपये की लूट हो गई। मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों में से दो एक दुकान में घुस गए और दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर 5 लाख रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद सभी फरार हो गए। घटना के बाद दुकानदार संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार लवली और नरेंद्र मोहन निंदी ने बुधवार को गढ़शंकर बंद की घोषणा की।

जानकारी के अनुसार, सोढ़ी मनी चेंजर के विजय कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान में बैठे थे, तभी पिस्तौल लिए दो युवक दुकान में घुस आए, उन्हें बुरी तरह पीटा और उनसे 5 लाख रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद आरोपी बाहर खड़े अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही महिलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी ताकि इन युवकों को गिरफ्तार किया जा सके।

You may also like