Home बड़ी खबरेnews नए साल में सिर्फ 55 दिन बजेगी शहनाई, साल के 3 महीने जाएंगे खाली

नए साल में सिर्फ 55 दिन बजेगी शहनाई, साल के 3 महीने जाएंगे खाली

The new year will see the sound of the shehnai for only 55 days, leaving three months empty.

वर्ष 2026 में सिर्फ 55 दिन ही शहनाई बजेगी। नववर्ष 2026 पर जनवरी माह में विवाह का कोई भी मुहूर्त नहीं है। फिर चार फरवरी से शहनाई बजनी शुरू हो जाएगी। जवाली के ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा ने बताया कि सूर्य के तुला राशि में होने की वजह से 4 फरवरी, 2026 से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू होंगे। नवंबर महीना में सर्वाधिक 11 दिन शुभ लग्न रहेगा। फरवरी माह में पांच दिन, मार्च में 4 दिन व अप्रैल में 6 दिन विवाह मुहूर्त हैं।

मई में सात दिन, जून माह में 8 दिन, जुलाई में सात दिन, सितंबर माह में एक दिन, नवंबर में 11 दिन तथा दिसंबर में 6 दिन शुभ विवाह के मुहूर्त हैं। हालांकि नए साल 2026 के पहले ही माह जनवरी में शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से एक भी दिन विवाह मुहूर्त नहीं है। इसके अलावा अगस्त व अक्तूबर में चातुर्मास काल में वैवाहिक मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे।

 

कब-कब होंगी शादियां

फरवरी—4, 5, 10, 20, 21

मार्च—9, 10, 11, 12

अप्रैल— 20, 21, 25, 26, 29, 30

मई—5, 6, 7, 8, 9, 10, 13

जून—19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29

जुलाई— 1, 3, 4, 6, 8, 9, 11

सितंबर—21

नवंबर—2, 3, 10, 11, 12, 13, 21, 22, 24, 25, 26

दिसंबर— 2, 3, 4, 5, 11, 12

You may also like