Home बड़ी खबरेnews ट्रक के पीछे जा घुसी कार, मां-बेटी की मौत, पिता गंभीर

ट्रक के पीछे जा घुसी कार, मां-बेटी की मौत, पिता गंभीर

Car rams into truck, mother and daughter killed, father critical

बरनाला-बठिंडा नेशनल हाई-वे पर एक दिल दहला देने वाला सडक़ हादसा सामने आया है। यहां घुन्नस ड्रेन के पास एक कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण दुर्घटना में मां और उसकी दो साल की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तपा के मॉडल टाउन निवासी मंगलेश गर्ग अपनी पत्नी विशाली और दो वर्षीय बेटी मायरा के साथ बरनाला से वापस अपने घर तपा लौट रहे थे। रास्ते में घुन्नस ड्रेन के पास उनकी कार अचानक आगे जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार तीनों लोग बुरी तरह से गाड़ी के अंदर ही फंस गए।

 

राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सडक़ सुरक्षा फोर्स ने गैस कटर की मदद से गाड़ी को काटकर बड़ी मुश्किल से तीनों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल बरनाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो वर्षीय मायरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं मंगलेश और उनकी पत्नी विशाली की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना रैफर कर दिया गया। लुधियाना में इलाज के दौरान विशाली ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल मंगलेश गर्ग का लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है।

You may also like