Home बड़ी खबरेnews आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ पर झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, कटा 10 हजार का चालान

आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ पर झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, कटा 10 हजार का चालान

Giving false information on emergency service 'Dial 112' proved costly, a challan of Rs 10,000 was issued.

उत्तराखंड के हरिद्वार में कोतवाली लक्सर क्षेत्र में ‘डायल 112’ आपातकालीन सेवा का दुरुपयोग करना एक सख्त को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इस अपराध के लिए उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर गंभीर आरोप लगाते हुए सूचना दी कि उसकी पुत्री को ससुराल पक्ष ने पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की है और उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

सूचना की गंभीरता को देखते हुए लक्सर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि कॉल करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था और उसके द्वारा दी गई सूचना पूरी तरह झूठी थी। इस प्रकार आपातकालीन सेवा का गलत इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने डायल 112 पर झूठी सूचना देने के आरोप में धर्मेन्द्र कुमार विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपए का चालान अदालत में प्रस्तुत किया है। साथ ही भविष्य में इस तरह की गलती न करने की सख्त हिदायत दी गयी है।

You may also like