Home बड़ी खबरेnews पुलिस ने भराल में गाड़ी से पकड़ी अवैध शराब की खेप, 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने भराल में गाड़ी से पकड़ी अवैध शराब की खेप, 2 तस्कर गिरफ्तार

Police seized a consignment of illegal liquor from a vehicle in Bharal, 2 smugglers arrested

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत रैहन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्र के भराल में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रैहन की टीम ने भराल क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान गाड़ी (HP 88-3309) को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 8 पेटी (96 बोतलें) देसी शराब और 1 पेटी (12 बोतलें) अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

 

पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी में सवार 2 व्यक्तियों सुरिन्द्र सिंह निवासी तड़िया हटलियां और पवन कुमार निवासी डक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना रैहन में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के तहत मामला पंजीकृत कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

You may also like