- जिले से एक बेहद शर्मानक घटना सामने आई है। एक व्यक्ति द्वारा 8 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आोरपी बच्चे को पतंग का लालच देकर अपने साथ ले गया था। आोरपी व्यक्ति की पहचान अर्शदीप सिंह (उम्र 30) निवासी रामगढ़ फिल्लौर जालंधर हाल निवासी लुधियाना एन्क्लेव कलां के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने POCSO एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पिता ने बताया कि उनका बेटा जब घर पर आया तो उसके पायजामे पर खून लगा हुआ था और उसे तेज दर्द भी हो रहा था। जब घबराए हुए पिता ने अपने बेटे से सब सच पूछा तो उसने बताया कि आरोपी अर्श ने उसे अपने घर पर पतंग का लालच देकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती कुकर्म किया।