Home बड़ी खबरेnews CTU बस में सवार युवक 547 ग्राम चरस के साथ धरा

CTU बस में सवार युवक 547 ग्राम चरस के साथ धरा

Youth travelling in CTU bus caught with 547 grams of hashish

सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने सोमवार को पुंघ फोरलेन पर नाके के दौरान सीटीयू की बस में सवार हरियाणा के जींद जिला निवासी युवक को 547 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुंघ फोरलेन पर नाका लगा रखा था और इसी मंडी की ओर से आई सीटीयू की बस को जांच के लिए रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने सीट नम्बर-23 पर बैठे युवक के बैग से चरस बरामद की।

 

आरोपी युवक की पहचान राजू (25) निवासी गांव व डाकघर जुलाना, तहसील व जिला जींद हरियाणा के रूप में हुई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि न्यायालय से आरोपी के रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि वह चरस कहां से लेकर आया और कहां बेचने जा रहा था, को लेकर जानकारी जुटाई जा सके।

You may also like