Home बड़ी खबरेnews पुलिस की कार्रवाई: 30 ग्राम चिट्टे सहित 2 युवक गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई: 30 ग्राम चिट्टे सहित 2 युवक गिरफ्तार

Police action: 2 youths arrested with 30 grams of chitta

थाना स्वारघाट पुलिस ने गश्त के दौरान गत रात को करमाला बस स्टॉप के पास 2 राहगीर युवकों से 30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।जानकारी के अनुसार गत रात को थाना स्वारघाट टीम गश्त कर रही थी, जब टीम गश्त करते हुए करमाला बस स्टॉप नजदीक कैंची मोड़ के पास पहुंची तो युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में आते हुए देखा, जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ।

 

पुलिस ने शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली तो उनसे यह चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान परीक्षित शर्मा (30) निवासी गांव बैरी तहसील बंगाणा जिला ऊना तथा हरीश ठाकुर उर्फ गोल्डी (32) निवासी गांव स्वाहण तहसील श्री नयना देवी जी जिला बिलासपुर के रूप में हुई।

You may also like