क्रिप्टो करंसी मामले को लेकर ईडी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और मंडी जिला के अलावा पंजाब के जिरकपुर में कई जगहों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम ने कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां क्षेत्र में आज सुबह ईडी ने छापेमारी की। यह कार्रवाई सीआरपीएफ के कड़े सुरक्षा घेरे में की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ईडी की की टीमों ने गोविंद गोस्वामी और रिटायर एसडीओ के ठिकानों पर छापेमारी की। गोविंद गोस्वामी टांडा मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि एसडीओ हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से रिटायर है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई क्रिप्टो करेंसी से जुड़े एक संदिग्ध लेन-देन और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में की जा रही है। बताया जा रहा है कि क्रिप्टो करंसी मामले को लेकर ईडी ने मंडी जिला में भी छापेमारी की है। इसके अलावा क्रिप्टो करंसी मामले में ईडी ने पंजाब में जिरकपुर सहित कई जगहों पर रेड की है। सुबह से शुरू हुई इस छापेमारी के दौरान ईडी की टीमें संबंधित परिसरों में दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करंसी मामले में पुलिस ने 80 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 76 हिमाचली और चार गैर-हिमाचली है। दो साल में पुलिस ने इस सभी आरोपियों पर शिकंजा कसा है। आरोपियों के पास से हिमाचल पुलिस 37 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति भी जब्त कर चुकी है। क्रिप्टो करंसी घोटाले में पुलिस 14 आरोपियों से 37 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। सबसे ज्यादा संपत्ति मंडी निवासी सुभाष शर्मा की 6 करोड़ 99 लाख 97 हजार की संपत्ति जब्त की गई है। दूसरे आरोपी धर्मपुर मंडी निवासी सुखदेव 50 लाख 70 हजार की संपत्तियां जब्त की गई है, जिसमें 3.3 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू बाईक भी शामिल है। तीसरे आरोपी बल्ह मंडी के परस राम सेन की 2 करोड़ 53 लाख 63 हजार रुपए की संपति जब्त की गई है।
बंगाणा ऊना के रहने वाले अभिषेक शर्मा की 1 करोड़ 11 लाख 36 हजार 500 रुपए की सपंति, चनबरी गांव मंडी के रहने वाले हेमराज की 3 करोड़ 4 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। जिसमें एक ग्रैंड आई10 कार, मर्सिडीज कार और चार लाख की एक पोकलेन भी जब्त की गई है। जीरकपुर निवासी विजय जुनेजा के पास से 20 करोड़ 54 लाख 54 हजार 500 रुपए की संपति जब्त की गई है। बद्दी के गुरदीप, नगरोटा के विशाल शर्मा, हमीरपुर के कृष्ण दत, सुजानपुर टिहरा के राम कुमार राणा, नगरोटा के गोविंद गोस्वामी, बल्ह मंडी निवासी केवल सिंह, सुंदरनगर निवासी संजय कुमार और सुंदरनगर निवासी हर्ष ठाकुर के पास से भी पुलिस ने संपत्ति जब्त की है।