Home बड़ी खबरेnews जयराम का CM सुक्खू पर पलटवार, 52 सीटर वोल्वो बस में सिर्फ ड्राइवर-कंडक्टर ही होगा

जयराम का CM सुक्खू पर पलटवार, 52 सीटर वोल्वो बस में सिर्फ ड्राइवर-कंडक्टर ही होगा

Jairam hits back at CM Sukhu, says 52-seater Volvo buses will only have a driver and conductor.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पड्डल में आयोजित जनसंकल्प सम्मेलन में दिए बयान पर पलटवार किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं 2027 के चुनाव में कांग्रेस विधायक 52 सीटर वोल्वो बस में विधानसभा पहुंचेंगे, लेकिन सीए सुक्खू भूल गए हैं कि उन्होंने हिमाचल की जनता के साथ क्या-क्या किया है।

 

जयराम ठाकुर ने कहा कि 52 सीटर वोल्वो बस में सिर्फ ड्राइवर-कंडक्टर ही होगा। बाकी बस खाली ही होगी। सुंदरनगर के भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी में आयोजित कांग्रेस सरकार के जश्न की रैली को आपदाग्रस्त मंडी में इस प्रकार के कार्यक्रम को टाला जा सकता था, लेकिन सरकार को तो जश्न मनाने की पड़ी थी और तीन साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने जो गलत फैंसले लिए है, वे सभी के सामने हैं। इसके साथ साथ कांग्रेस रैली में केंद्र से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी की आने की बात करते थे, जो रैली में नहीं आए। साथ ही रैली में हॉलिलॉज से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी व पूर्व सांसद,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद नहीं थे। यहां तक कि रैली स्थल में उनके कोई भी फ़ोटो किसी भी पोस्टर, फ्लेक्स पर तक नहीं लगाई गई थी,जिससे साफ होता है कि कांग्रेस सरकार की रैली से हॉलिलौज परिवार ने किनारा किया है। कांग्रेस की मंडी रैली पूर्ण रूप से फ्लॉप साबित हुई है।

You may also like