पंजाब एक बार फिर शर्मसार होता हुआ दिखाई दे रहा है। आए दिन रेप और हत्या की घटनाए हो रही है। इसी बीच लुधियाना में एक ट्रांसजेंडर से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिली खबर के अनुसार पीड़ित से सितंबर महीने में गैंगरेप हुआ है, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने फरीदाबाद की रहने वाली पीड़िता से बहुत ही बुरी तरह से मारपीट भी की है। फरीदबाद की पुलिस ने मामला दर्ज कर इसे लुधियाना पुलिस को सौंप दिया है। पीड़ित ने बताया कि वह कुछ समय पहले लुधियाना में रहती वहीं। तीनों आरोपी उसे बहाने से बसंत एवेन्यू सतजोत नगर स्थित एक कोठी में ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों की पहचान तरनपाल सिंह, उसका भाई दविंदर सिंह और गुरकरन सिंह के रूप में हुई है। थाना शिमलापुरी की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाने के एसएसआई सलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।