Home बड़ी खबरेnews पुलिस की गाड़ी देखते ही घबराया युवक, चेकिंग करने पर उड़े सबके होश

पुलिस की गाड़ी देखते ही घबराया युवक, चेकिंग करने पर उड़े सबके होश

The young man panicked upon seeing the police vehicle, everyone was shocked when they checked him.

पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हथियारों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लभी (28) निवासी बंबीहा जिला बठिंडा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई बठिंडा की नंदगढ़ पुलिस ने की है। आरोपी से 3 अवैध पिस्टल और 46 कारतूस बरामद किए हैं।

 

बताया जा रहा है कि, सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (बठिंडा) अमनीत कोंडल के निर्देशों पर पुलिस ने एक अभियान चलाया था। इस बीच नंदगढ़ पुलिस थाने की टीम गांव बंबीहा से दाने चक्क जाने वाले लिंक रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान बंबीहा से कुछ ही दूरी पर सुआ पुल पर नहर के बायीं ओर एक युवक सड़क पार करता हुआ दिखाई। जब उसने पुलिस की गाड़ी को देखा तो घबराकर पीछे की तरफ मुड़ने लगा। मौके पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से एक देसी रिवाल्वर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर एक दिन कार रिमांड हासिल किया है। पूछताछ दौरान आरोपी से 2 अन्य देसी रिवाल्वर, 40 जिंदा कारतूस और 17 खाली खोखे बरामद किए गए।

You may also like