यहां सेक्टर 22–23 डिवाइडिंग रोड पर देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती हुई BMW कार में अचानक आग लग गई। यह कार सेक्टर-15 निवासी साहिल चला रहा था, जो मोहाली के फेज-12 से BMW कार की सर्विस करवाकर घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा। यह देखते ही साहिल ने तुरंत कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
कुछ ही सेकंड में कार आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
साहिल ने बताया कि कार का बीमा नहीं था, जिस कारण उसे भारी नुकसान झेलना पड़ा। राहत की बात यह रही कि साहिल समय रहते कार से बाहर निकल आया। अगर कुछ सेकंड की भी देरी हो जाती तो कार ऑटोमैटिक लॉक हो सकती थी और बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था।