
Pathankot :डीएवी स्कूल पठानकोट के एलकेजी कक्षा के छात्रा रहेमा और 8वीं कक्षा का छात्र एकलव्य ने शानदार प्रदर्शन किया। रहेमा 4 साल सब जूनियर वर्ग और एकलव्य ने अंडर 14 में स्वर्ण पदक हासिल किया स्कूल का और अपने शहर का नाम रोशन किया…
इसका सारा श्रेय इनके कोच ऋषभ मेहरा को जाता है..
पिता विनोद कुमार और माता दिव्या को अपने बच्चों पर बहुत गर्व है और सबको ये सलाह देते हैं कि अपने बच्चों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण में जरूर भेजें ताकि वो सक्रिय रहें