Home बड़ी खबरेnews किरतपुर-मनाली फोरलेन पर कार से नशे की खेप बरामद, कांगड़ा और शिमला के 2 युवक गिरफ्तार

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर कार से नशे की खेप बरामद, कांगड़ा और शिमला के 2 युवक गिरफ्तार

Drug consignment recovered from car on Kiratpur-Manali four lane, 2 youths from Kangra and Shimla arrested

नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घुमारवीं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बलोह के पास नाकाबंदी के दौरान कार सवार 2 युवकों को 410.3 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम बलोह के पास रूटीन नाकाबंदी और चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी (HR 95B-9261) को जांच के लिए रोका गया। पुलिस ने जब गाड़ी की गहनता से तलाशी ली, तो उसमें से नशे की यह खेप बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत चरस को जब्त कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल (23) निवासी गांव सेरकड़, तहसील देहरा (जिला कांगड़ा) और मनीष शर्मा (22) निवासी गांव लझुण (जिला शिमला) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना घुमारवीं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि फोरलेन और अन्य मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी व चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है कि वे यह चरस कहां से लाए थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे।

You may also like