Home बड़ी खबरेnews Indigo Flights संकट के बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट से यात्रियों के ठहरने के लिए होटलों की लिस्ट जारी

Indigo Flights संकट के बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट से यात्रियों के ठहरने के लिए होटलों की लिस्ट जारी

Chandigarh airport releases list of hotels for passengers amid Indigo Flights crisis

इंडिगो संकट के चलते पिछले कुछ दिनों से प्रभावित उड़ानों में अब सुधार दिखने लगा है। चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट पर सोमवार को स्थिति पहले की तुलना में काफी बेहतर रही। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से आज केवल 4 फ्लाइटें ही रद्द की गईं। रद्द हुई उड़ानों में सुबह 5:20 बजे मुंबई और 8 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट शामिल हैं। वहीं पुणे से सुबह 5 बजे और बेंगलुरु से 7:30 बजे चंडीगढ़ आने वाली उड़ानें भी कैंसिल कर दी गईं।

 

वहीं दूसरी ओर इंडिगो संकट से यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए पंजाब सिविल एविएशन की सेक्रेटरी सोनाली गिरी ने रविवार को बैठक की। मीटिंग के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की सुविधा के लिए होटलों की सूची और संपर्क नंबर जारी किए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर यात्रियों को ठहरने में परेशानी न हो। हालांकि, जारी की गई इस सूची में मोहाली शहर या एयरपोर्ट के आसपास के किसी भी होटल का नाम शामिल नहीं है, जिसे लेकर यात्री सवाल उठा रहे हैं।

 

इंडिगो संकट के बीच चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर यात्रियों की सुविधा के लिए होटलों की सूची जारी करने की जानकारी साझा की है। हालांकि, जारी सूची में मोहाली शहर के किसी भी होटल का नाम शामिल नहीं है। इसमें केवल डेराबस्सी और जीरकपुर के होटल जोड़े गए हैं। जबकि डेराबस्सी एयरपोर्ट से करीब 19 किलोमीटर दूर है, वहीं मोहाली सिटी मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 

अथॉरिटी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि रीशेड्यूल फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों की मदद के लिए मोहाली जिला प्रशासन ने पास के होटलों की एक सूची जारी की है, जिसमें संपर्क नंबर भी शामिल हैं, ताकि यात्रियों को जल्द सहायता मिल सके और उनके ठहरने में कोई दिक्कत न आए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने होटलों को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों की पूरी सहायता करें। पोस्ट में यात्रियों के धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया गया।

 

इससे पहले तय हुआ था कि अथॉरिटी एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित होटलों की सूची जारी करेगी, ताकि यात्रियों से अनावश्यक वसूली को रोका जा सके। लेकिन मौजूदा सूची इस दायरे से बाहर के क्षेत्रों को शामिल करती है। कंट्रोल रूम से बैगेज और फ्लाइट की जानकारी मिलेगी। यात्रियों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट के ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर के ऑफिस में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां यात्रियों को रिफंड, नई फ्लाइट की बुकिंग, बैगेज से जुड़ी जानकारी, फ्लाइट स्टेटस जैसी सुविधाएं देने का दावा किया गया है।

You may also like