Home बड़ी खबरेnews गुरविंदर सिंह मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने उड़ाए होश

गुरविंदर सिंह मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने उड़ाए होश

Sensational revelation in Gurvinder Singh murder case, postmortem report shocks everyone

फरीदकोट के सुखनवाला गांव में हुए गुरविंदर सिंह मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गुरविंदर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें पता चला है कि गुरविंदर को पहले जहर दिया गया और फिर गला घोंट कर उसे मौत के घाट उता दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि गुरविंदर की मौत दम घुटने से हुई और उसके शरीर पर 10 से 12 चोट के निशान भी थे।

 

यही नहीं हत्या करने के बाद हरकंवल सिंह अपने दोस्त विश्वजीत को धोखे से चंडीगढ़ ले आया और मुबंई भागने की तैयारी में थे। इसके बाद जब पुलिस द्वारा उसके पिता से पूछताछ की जा रही थी तो उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

You may also like