सोशल मीडिया पर पिछले एक-दो दिन से तेजी से वायरल हो रही एक्स-रे कॉपी में दिख रहे कॉकरोच वाली पोस्ट ने लोगों को परेशान कर दिया है। कभी सोलन, कभी शिमला तो कभी बद्दी अस्पताल की कहानी के नाम से डाली जा रही इस पोस्ट ने स्वास्थ्य विभाग को भी पूरा हिला डाला है। स्वास्थ्य विभाग ने इस पोस्ट को लेकर गंभीरता दिखाई है और ऐसी किसी भी घटना का खंडन करते हुए इसे एआई जनरेटेड फोटो करार दिया है। विभागीय अधिकारियों ने लोगों से इस तरह की वायरल पोस्ट से परहेज करने की भी सलाह दी है। सोलन, शिमला और बद्दी के अस्पताल की कहानी लिख वायरल हो रही एक्स-रे कॉपी से लोग परेशान हो गए हैं। इसका प्रभाव अस्पताल में होने वाले एक्स-रे में भी पड़ा है। शुक्रवार देर रात से एक्स-रे कॉपी वायरल हो रही है। क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना से कम एक्स-रे हुए हैं। पोस्ट के वायरल होते ही स्वास्थ्य मंत्री ने भी क्षेत्रीय अस्पाल सोलन प्रबंधन से भी बात की और इसकी सत्यता जानी। सोशल मीडिया में वायरल हुए पोस्ट में तीन एक्स-रे कॉपी लगी है।
एआई एक्स-रे से प्रदेश के अस्पताल बदनाम, सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट से सोलन-शिमला-बद्दी में हडक़ंप
AI X-rays bring disrepute to hospitals across the state, and fake social media posts create panic in Solan, Shimla, and Baddi.
previous post