महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने शादी को लेकर चल रही अटलकों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। मंधाना ने कहा कि पलाश मुच्छल से उनका रिश्ता टूट गया है। मंधाना ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर खुद इस बात की पुष्टि की है। मंधाना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। मैं बहुत निजी स्वभाव की हूं और अपनी प्राइवेट लाइफ को निजी ही रखना चाहती हूं, लेकिन अब यह बताना जरूरी है कि शादी अब रद्द हो चुकी है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं खत्म हो जाए। आप सभी से निवेदन है कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें समय दें, ताकि हम इस परिस्थिति से निकल सकें और आगे बढ़ सकें।’
मंधाना ने अपने करियर को प्राथमिकता बताते हुए लिखा, मेरा मानना है कि हम सभी को एक ऊंची ताकत दिशा दे रही है। मेरे लिए वह हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं जितना लंबे समय तक संभव हो सके अपने देश के लिए खेलना और ट्रॉफियां जीतना चाहतू हूं। मेरा पूरा ध्यान उसी पर रहेगा।
हालांकि शादी कैंसिल करने की वजह अभी साफ़ नहीं है, लेकिन अंदाज़े लगाए जा रहे थे कि स्मृति और पलाश दोनों अब अलग हो गए हैं। मंधाना ने बताया कि अब उनका ध्यान सिर्फ़ अपने देश को रिप्रेजेंट करने और आगे क्रिकेट खेलने पर है। बता दें कि शादी के रद्द होने को लेकर काई बातें सोशल मीडिया पर फैलाई गई थी लेकिन उन बातों की सच्चाई क्या है, उसपर अभी तक पर्दा है।