Home बड़ी खबरेnews नाबालिगा से अश्लील हरकत! घर में थी अकेली… पड़ोसी की घिनौनी नीयत आई सामने

नाबालिगा से अश्लील हरकत! घर में थी अकेली… पड़ोसी की घिनौनी नीयत आई सामने

A minor was sexually assaulted! She was alone at home… her neighbor's vile intentions came to light.

थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने नाबालिग लड़की से अश्लील हरकतें करने के आरोप में गांव गोविंदगढ़ निवासी आकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

ए.एस.आई. जोगिंदर सिंह ने बताया कि गोविंदगढ़ की रहने वाली एक महिला ने 2 दिसम्बर को थाना फोकल प्वाइंट में शिकायत दी कि उसके पति किसी काम को लेकर बाहर गए हुए थे व उसकी लड़की घर पर अकेली थी। जब वह शाम को अपने घर पहुंची तब उसकी लड़की ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले आकाश ने उसे दोपहर को 2.30 बजे अपने घर पर बुलाया और उससे अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may also like