Home बड़ी खबरेnews चलती कार बनी आग का गोला, मची अफरा-तफरी

चलती कार बनी आग का गोला, मची अफरा-तफरी

A moving car burst into flames, causing panic.

गत रात्रि बठिंडा-तलवंडी साबो रोड पर जा रही एक होंडा सिटी कार को गांव कोटशमीर के नजदीक अचानक आग लग गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। आग लगने पर फौरन कार सवार बाहर निकल गए, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं जानी नुकसान से बचाव हो गया।

 

कार को आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड अमले से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी। पता चला है कि कार में गैस किट लगी हुई थी, जो संभवत: आग लगने का कारण बनी।

You may also like