Home बड़ी खबरेnews सैनिक स्कूल की एंटी रैगिंग कमेटी पर सवाल, अपने स्तर पर ही मामला सुलझाने का होता रहा प्रयास

सैनिक स्कूल की एंटी रैगिंग कमेटी पर सवाल, अपने स्तर पर ही मामला सुलझाने का होता रहा प्रयास

Questions raised on the anti-ragging committee of the Sainik School, efforts were made to resolve the matter at their own level.

देश के लिए आर्मी अफसर तैयार करने वाले सैनिक स्कूल सुजानपुर में सामने आए रैगिंग के प्रकरण ने अनुशासन की मिसाल माने जाने वाले इस स्कूल की प्रतिष्ठा के साथ-साथ स्कूल की एंटी रैगिंग कमेटी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। स्कूल में आठवीं कक्षा में पढऩे वाले एक नाबालिग छात्र के साथ रैगिंग जैसा प्रकरण हुआ और स्कूल प्रबंधन और एंटी रैगिंग कमेटी उसने अपने स्तर पर ही सुलझाने में लगी रही, जबकि कानून में रैगिंग जैसे प्रकरण को दंडनीय माना गया है। इस मामले को कितना दबाया और गोपनीय रखा गया इस बात का अंदाजा यहीं से लग जाता है कि स्कूल प्रबंधन ने एक सीनियर को डेढ़ महीने तक निलंबित रखा और दोबारा व्यवस्था को चुपचाप चलाने का प्रयास किया। इस घटनाक्रम की पुलिस को जानकारी दी जानी चाहिए थी। एंटी रैगिंग कमेटी में हर फील्ड से एक व्यक्ति को सदस्य बनाया जाता है, उसमें प्रशासन के लोगों से लेकर पुलिस और मीडिया के लोग भी मेंबर होते हैं, तो क्या इस कमेटी में ये लोग नहीं थे और यदि थे, तो क्या उन तक इस मामले की भनक नहीं थी।

 

ऐसे कई सवाल हैं, जो सामने आ रहे हैं। उधर, सुजानपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गुरुवार को पुलिस टीम ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधन के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस उन छह सीनियर से बात करेगी, जिन पर रैगिंग और छेड़छाड़ किए जाने के आरोप लगे हैं। यह पूछताछ आरोपी छह सीनियर के परिजनों के सामने होगी, जिसके लिए सभी के अभिभावकों को बुलाया गया है। पुलिस आठवीं कक्षा के पीडि़त छात्र से भी पूछताछ करेगी। इस घटनाक्रम में स्कूल के दो वार्डन की संलिप्पता भी पाई गई है, इनमें से एक छुट्टी पर चला गया है। फिलहाल पीडि़त छात्र इस घटनाक्रम के बाद से मेडिकल लीव पर चला गया है। पुलिस उसके आने का भी इंतजार कर रही है।

 

पोक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज है मामला

 

सैनिक स्कूल सुजानपुर में आठवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र के साथ 12वीं कक्षा के छह छात्रों द्वारा रैगिंग किए जाने के आरोप लगे हैं। यही नहीं, रैगिंग के अलावा सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्र के साथ शारीरिक रूप से गलत हरकतें करने के भी आरोप लगे हैं। पीडि़त आठवीं कक्षा का छात्र जिला चंबा के गांव मेल (डलहौजी) का रहने वाला है। उसने 12वीं कक्षा के छह छात्रों के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीडि़त छात्र की शिकायत पर एंटी रैगिंग एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

You may also like