Home बड़ी खबरेnews सुबह-सुबह जालंधर के Park में हड़कंप, लोगों ने देखा चौंकाने वाला मंजर

सुबह-सुबह जालंधर के Park में हड़कंप, लोगों ने देखा चौंकाने वाला मंजर

Early morning commotion in Jalandhar park, people witnessed shocking scene

दादा कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रवासी ने रात को पत्नी से झगड़ा होने के बाद एक पार्क में झूले के साथ फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। सुबह जब पार्क में सैर करने आए लोगों ने झूले से शव लटकता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद फोकल प्वाइंट चौकी की पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।

 

ए.एस.आई. राजपाल सिंह ने बताया कि वह पार्क में पहुंचे और झूले से लटक रहे शव को नीचे उतारा। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान नंद किशोर (50) पुत्र दलारा राम निवासी दादा कालोनी के रुप में हुई है। पुलिस ने जब मृतक के बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने जानकारी कि उनके माता और पिता वीरवार रात आपस में लड़ पड़े थे जिससे नाराज होकर उनके पिता ने सुसाइड कर ली।

You may also like