Home बड़ी खबरेnews फिल्मी स्टाइल लूट, ATM में घुसा पिस्तौलधारी लुटेरा, 10 हजार लेकर फरार!

फिल्मी स्टाइल लूट, ATM में घुसा पिस्तौलधारी लुटेरा, 10 हजार लेकर फरार!

Filmy style robbery: Pistol-wielding robber enters ATM, escapes with Rs 10,000!

असामाजिक तत्वों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं तो वे बैखौफ होकर नित दिन वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीती रात स्थानीय मजीठा रोड पर प्रीत नगर, नंगली का रहने वाला रिंकू नाम का व्यक्ति जो नाई का काम करता है, जब वो ए.टी.एम. से पैसे निकलवा रहा था तो 2 लुटेरे, जिन्होंने अपने मुंह ढके हुए थे, मोटरसाइकिल पर आए और उनमें से एक ने ए.टी.एम. के अंदर घुस कर सीधे रिंकू पर पिस्तौल तान दी।

 

रिंकू ने बताया कि वो 15 हजार रुपए ए.टी.एम. से निकाल चुका था और उसने पिस्तौल दिखाते हुए उससे पैसे छीनने शुरू कर दिए। उन्होंने बताया कि वो निहथा होते हुए भी लुटेरे से भिड़ गया, जिसके कारण उसकी अंगुली पर चोट लगी और लुटेरे ने पैसे छीनने के लिए उसके मुंह पर पिस्तौल भी मारी। उन्होंने बताया कि उसने 5 हज़ार बचा लिया लेकिन वो लुटेरा 10 हजार लेकर फरार हो गया।

 

उन्होंने बताया की जिस समय लुटेरा ए.टी.एम. के अंदर घुसा उसके हाथ में पिस्तौल थी, इसलिए ए.टी.एम. के बाहर खड़े लोगों में से किसी की हिम्मत नहीं हुई की कोई उसे रोक सके। उन्होंने कहा कि उस समय सड़क आम की तरह चल रही थी लोग आ जा रहे थे, लेकिन बेख़ौफ़ लुटेरों ने किसी की परवाह नहीं की और वो उसे लूट कर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ए.टी.एम. और आस-पास के सी.सी.टी.वी. खंगाले जाएंगे और लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may also like