Home बड़ी खबरेnews जापान दाैरे पर सीएम भगवंत मान: ओसाका में कहा-सरकार और इंडस्ट्री के बीच पार्टनरशिप सफलता की चाबी

जापान दाैरे पर सीएम भगवंत मान: ओसाका में कहा-सरकार और इंडस्ट्री के बीच पार्टनरशिप सफलता की चाबी

CM Bhagwant Mann on Japan tour: Said in Osaka – Partnership between government and industry is the key to success

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का नजरिया पार्टनरशिप और इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम करने और उनकी जरूरतों को समझने का है। सरकार ग्रोथ के लिए एक प्रेरक के रूप में काम करे। पंजाब ने अपना इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया है, अपनी औद्योगिक क्षमता बढ़ाई है और निवेश के नए रास्ते खोले हैं। सरकार और इंडस्ट्री के बीच पार्टनरशिप सफलता की चाबी है।

मुख्यमंत्री ओसाका में रोड शो के दौरान संबोधित कर रहे थे। कई जापानी कंपनियों ने भी रोड शो में हिस्सा लिया और राज्य में निवेश में दिलचस्पी दिखाई। सीएम के साथ उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा, मुख्य सचिव केएपी सिन्हा समेत अन्य अफसर भी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि जापानी इंडस्ट्रियल कंपनियों का रोड शो में हिस्सा लेना भारत-जापान आर्थिक रिश्तों की मजबूती को दर्शाता है। यह पंजाब की प्रोग्रेसिव इंडस्ट्रियल पॉलिसी, यूनिफाइड सिंगल-विंडो सिस्टम और निवेश के लिए तैयार मौकों में ग्लोबल निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को भी दिखाता है।

राज्य सरकार का लक्ष्य हमारे युवाओं के लिए नए मौके और निवेशकों के लिए एक स्थिर, भरोसेमंद माहौल बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य सरकार ने इंडस्ट्री के बड़े लोगों की अध्यक्षता में 24 सेक्टोरल कमेटियां बनाई हैं ताकि सेक्टर के हिसाब से पॉलिसी बनाई जा सके। इस तरह की कोशिशें हमारी सफलता की कहानियों और लंबे समय के विजन को शेयर करके उत्तर भारत में पंजाब को पहचान दिलाने में मदद करती हैं, क्योंकि हम 2035 तक पंजाब की ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बनने के लिए संभावित निवेशकों और साझेदारों को बुला रहे हैं। मुख्यमंत्री व उद्योगमंत्री ने ओसाका में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें भी कीं, जिसमें एयर वाटर इंक के साथ इंडस्ट्रियल गैसों और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस में मौकों पर चर्चा की गई।

इस दौरान सीएम ने पंजाब की स्ट्रेटेजिक लोकेशन, एनसीआर व बड़े बंदरगाहों से आसान कनेक्टिविटी, मजबूत इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स, बिना रुकावट अच्छी क्वालिटी की बिजली सप्लाई, स्किल्ड वर्कफोर्स और प्रोग्रेसिव पॉलिसी इको सिस्टम पर भी जोर दिया।

 

मुख्यमंत्री ने व्यापार, टेक्नोलॉजी और एसएमई सहयोग को तलाशने के लिए ओसाका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ओसीसीआई) के साथ बातचीत की। उन्होंने एग्री-मार्केट मॉडर्नाइजेशन और सप्लाई-चेन पार्टनरशिप पर तोकुशिमा ऑक्शन मार्केट और ग्लोबल वेंचर कंपनी लिमिटेड के साथ भी बैठक की।

You may also like