Home बड़ी खबरेnews हथकड़ी समेत हवालाती हुआ नौ-दो ग्यारह

हथकड़ी समेत हवालाती हुआ नौ-दो ग्यारह

Fire breaks out in Ludhiana, factory burns to ashes, causing stampede

सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए ले जाया जा रहा हवालती पेशाब के बहाने पुलिस कर्मी को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया।

 

जानकारी के मुताबिक पंजाब होम गार्ड का जवान निर्मल सिंह हवालाती मनदीप सिंह को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा था। रास्ते में पुरानी गौशाला के पास मनदीप ने पेशाब जाने का बहाना बनाया। जैसे ही निर्मल ने उसे थोड़ी ढील दी, आरोपी ने अचानक जोरदार धक्का दिया और भीड़ का सहारा लेकर गलियों में घुसकर भाग गया।

 

निर्मल सिंह ने उसका पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन मनदीप देखते ही देखते हथकड़ी समेत ओझल हो गया। इसके बाद तुरंत थाना टिब्बा पुलिस को सूचना दी गई। सेफ सिटी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि फरार मनदीप की लोकेशन का पता चल सके। थाना टिब्बा पुलिस अब अलग-अलग इलाकों में रेड मारकर उसकी तलाश में जुटी हुई है।

You may also like