Home बड़ी खबरेnews चलती फार्च्यूनर में लगी आग, ड्राइवर ने भागकर बचाई जान

चलती फार्च्यूनर में लगी आग, ड्राइवर ने भागकर बचाई जान

A moving Fortuner caught fire, the driver escaped and saved his life.

उपमंडल जवाली के तहत जवाली-कुठेड़ मार्ग पर घमीतरल के समीप चलती फॉच्र्यूनर गाड़ी में अचानक से आग लग गई। कार चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई। लाखों रुपए की फाच्र्यूनर गाड़ी आग की लपटों में जलकर आंखों के सामने ही राख हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है और न ही मालिक का कोई पता लग पाया है।

 

फार्च्यूनर गाड़ी का नंबर एचपी 38 है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उपमंडल नूरपुर की हो सकती है। वहीं आग की उठती लपटों को देख हर मार्ग से गुजरने वाला हर वाहन चालक इस मंजर को देखकर स्तब्ध था तथा आग की लपटों को देख गाड़ी के पास से गुजरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।

You may also like