Home बड़ी खबरेnews चलती गाड़ी में भड़की आग, सवार लोगों ने भागकर बचाई जान

चलती गाड़ी में भड़की आग, सवार लोगों ने भागकर बचाई जान

A moving vehicle caught fire, passengers fled to save their lives.

उपमंडल जवाली के तहत कुठेड़-जवाली मार्ग पर देर रात घमीरतल के पास एक चलती कार में अचानक से आग लग गई। इसमें सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में जलकर रख हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, गाड़ी मालिक को लाखों का नुकसान हो गया। इस दौरान जवाल-कुठेड़ मार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों का लंबा जाम लग गया और वाहन चालकों को बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार लोग समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे और वह सुरक्षित बच गए। हालांकि गाड़ी पूरी तरह जल गई।

You may also like