Home बड़ी खबरेnews बेटे ने की मां की हत्या: स्टील के गिलास से दबाया गला, तड़पती रही कोड़ों बीबी… कलयुगी औलाद को नहीं आया तरस

बेटे ने की मां की हत्या: स्टील के गिलास से दबाया गला, तड़पती रही कोड़ों बीबी… कलयुगी औलाद को नहीं आया तरस

Son kills mother: chokes throat with steel glass, wife writhes in agony with whips... The children of Kaliyuga have no mercy

फिरोजपुर के गुरुहरसहाए के गांव मोहनके उताड़ में एक नशेड़ी बेटे ने स्टील के गिलास से गला दबाकर मां की हत्या कर दी है। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने वीरवार आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आरोपी अभी फरार है।

गुरदीप सिंह वासी चांदी वाला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी साली कोड़ों बीबी की शादी जग्गा सिंह वासी मोहनके उताड़ संग शादी हुई थी। साली के तीन बेटे और एक बेटी हैं। बेटी का निधन हो चुका है। साली का बड़ा बेटा गुरदीप सिंह कुंवारा है, उससे छोटा बेटा नानक सिंह शादीशुदा हैं। सबसे छोटा बेटा गुरमुख सिंह, मेहनत मजदूरी करता है।

शादीशुदा बेटा नानक सिंह शराब का आदी है। शराब के नशे में मां और अपने भाइयों के साथ अक्सर झगड़ा करता है। बुधवार देर शाम वह शराब के नशे में अपनी मां के साथ झगड़ रहा था। उसने मां के साथ मारपीट की और स्टील के गिलास से उसका गला दबा दिया। महिला काफी देर तक तड़पती रही लेकिन आरोपी ने उसे छोड़ा नहीं। इस कारण कोड़ों बीबी की मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग गया। थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने आरोपी बेटे नानक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

You may also like