Home बड़ी खबरेnews फगवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या: क्रेटा में आए थे हमलावर, बहस के बाद दाग दी गोली, दो महीने में छठी घटना

फगवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या: क्रेटा में आए थे हमलावर, बहस के बाद दाग दी गोली, दो महीने में छठी घटना

Young man shot dead in Phagwara: Attackers came in Creta, fired bullets after argument, sixth incident in two months

फगवाड़ा में गोली चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से फगवाड़ा में गोलीकांड हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पिछले दो महीने में फगवाड़ा में गोलीबारी की छठी घटना बुधवार रात को हुई है। जहां पर फगवाड़ा के घनी आबादी वाले हदियाबाद इलाके में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब मामूली बहस के बाद क्रेटा कार में आए युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी कार समेत फरार हो गए।

मृतक की पहचान अविनाश पुत्र नंदलाल, निवासी हदियाबाद, फगवाड़ा के रूप में हुई है। मृतक के भाई के अनुसार अविनाश विवाहित था और एक बच्चे का पिता था। वह हदियाबाद के जंज घर में बैठा हुआ था। तभी क्रेटा सवार युवक उसके सामने बैठकर किसी बात को लेकर उससे बहस करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने अविनाश पर गोली चला दी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सतनामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।

 

बता दें कि फगवाड़ा में एक सप्ताह में यह गोलीबारी की दूसरी घटना है, जिससे साफ है कि फगवाड़ा में अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है। 27 नवंबर को फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड में आप नेता व युद्ध नशे विरुद्ध के कोआर्डिनेटर दलजीत राजू के घर पर बदमाशों ने 23 राउंड फायर कर दहशत फैला दी थी। अभी पुलिस उस मामले की जांच कर ही रही थी कि फिर से हुई गोलीबारी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

 

वहीं फगवाड़ा की एसपी माधवी शर्मा ने घटना संबंधी में कहा कि घटना आपसी विवाद के कारण घटी थी। क्रेटा कार की बात जांच भी झूठी साबित हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक अपने जानकार तीन लोगों के साथ बैठ कर खान पान कर रहा था कि आपस में बहस के दौरान जसप्रीत उर्फ जस्सा नामक युवक ने गर्मागर्मी में गैरकानूनी पिस्तौल से अविनाश को गोली मार दी। तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनमें से एक को हिरासत में लिया गया है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी व उसके सह-अभियुक्त को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may also like