पंजाब को एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। ताजा मामला समराला का सामने आया है, जहां 6 साल की बच्ची से बलात्कार किया गया। इस घटना से लोगों में रोष है।
घटना समराला के गांव ककराला खुर्द की है, जहां गांव के ही रहने वाले जसकरण सिंह ने बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का जैसे पता चला लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई।
बता दें कि इससे पहले जिला जालंधर में 13 साल की बच्ची से रेप के कोशिश के बाद हत्या कर दी गई थी। यहां बच्ची की सहेली के पिता जो पड़ोस में ही रहता था, ने उक्त घटना को अंजाम दिया था।