Home बड़ी खबरेnews हथियारों से लैस होकर दर्जन के करीब लोगों ने परिवार पर ढाया कहर, इलाके में फैली सनसनी

हथियारों से लैस होकर दर्जन के करीब लोगों ने परिवार पर ढाया कहर, इलाके में फैली सनसनी

Around a dozen armed men attacked a family, spreading panic in the area.

हैबोवाल के मोहलला गोपाल नगर में ग्रेवाल की कोठी के निकट दर्जन के करीब हथियारबंद लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमलावरों ने इस दौरान दिव्यांग युवक से भी मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया । जब मोहल्ले के लोग बीच बचाव के लिए आए तो हमलावर मौके से फरार हो गए । लोगों ने जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

 

शिकायत मिलने के बाद जांच कर थाना हैबोवाल की पुलिस ने जख्मी हुए शुभम के बयान पर जतिन, काका, राघव, दीपक, नीतू, रूपा शारदा व उनके दर्जन के करीब साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस को दी शिकायत में शुभम ने बताया कि वह 29 नवम्बर को अपने परिवार के साथ घर में मौजूद था तो उसे बाहर गेट पर तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी । जब वह बाहर निकला तो देखा कि उक्त लोग गेट पर खड़े थे, जो कि उसके भाई गौरव के ससुराल के लोग थे।

 

उक्त लोगों ने घर के बाहर खड़े होकर उन्हें जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी और गेट पर वह तेजधार हथियारों से वार कर रहे थे और गेट पर टांगे मार रहे थे । जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी । जब उसके परिवार के अन्य लोग व दिव्यांग भाई उसका बीच बचाव करने के लिए आए तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया और लोगों के इक्ट्ठे होने पर वह परिवार को जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। इस दौरान इलाके में सनसनी फैल गई। जांच अधिकारी ओम प्रकाश सब-इंस्पैक्टर ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है ।

You may also like