जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है। गुरदासपुर शहर के अंदर पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था में फिर से बिगाड़ पैदा होने के चलते ट्रैफिक पुलिस ने गलत ढंग से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत गुरदासपुर शहर के हनुमान चौक और लाइब्रेरी रोड समेत अन्य स्थानों पर गलत तरीके से पार्क किए गए तकरीबन 20 वाहनों के मौके पर ही चालान काटे गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गुरदासपुर शहर के अंदर फिर से आवाजाही जाम हो रही थी, जिसका सबसे बड़ा कारण गलत ढंग से वाहनों की पार्किंग है। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी रोड पर पहले ही जगह कम होने के कारण वाहनों का आना-जाना मुश्किल होता है, पर यहां कई वाहन निर्धारित जगह से आगे पार्क किए जाने के कारण लंबा समय जाम लगा रहता है। अलग-अलग जगह पर पीली लाइन क्रॉस करके जो वाहन पार्क किए गए थे, उनके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी रोजाना शाम को चैकिंग की जाएगी, ताकि शहर के अंदर कहीं भी कोई जाम न लगे।
ट्रैफिक इंचार्ज ने सभी दुकानदारों से भी अपील की कि वे दुकानों की निर्धारित सीमा के अंदर ही अपना सामान रखें और कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सामान न रखें। इसके साथ ही रेहड़ी लगाने वालों को भी हिदायत की गई कि वे सड़क की जगह छोड़कर ही अपनी रेहड़ी लगाएं, ताकि आवाजाही में रुकावट पैदा न हो। उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील की कि वे अपने दस्तावेज पूरे रखें और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें, ताकि वे चालान से बच सकें और आवाजाही में कोई विघ्न भी न पड़े।