Home J&k मां वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार, मची चीख-पुकार

मां वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार, मची चीख-पुकार

The car of devotees returning after visiting Maa Vaishno Devi met with an accident, causing outcry.

मां वैष्णो देवी के दर्शन कर जम्मू रेलवे स्टेशन लौट रहे श्रद्धालुओं की इनोवा गाड़ी नोमाई के पास हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार JK02 AW 6525 नंबर की यह गाड़ी कटड़ा से यात्रियों को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रही थी, तभी अचानक नियंत्रण बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

 

हादसे में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन श्रद्धालु मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत सीएचसी कटड़ा लाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

You may also like