Home बड़ी खबरेnews मां-बाप को बुला पहले पत्नी ने पीटा पति और फिर…, जांच में जुटी पुलिस

मां-बाप को बुला पहले पत्नी ने पीटा पति और फिर…, जांच में जुटी पुलिस

The wife called her parents and then beat her husband, and then... Police are investigating.

मॉडल टाऊन इलाके में घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने अपने मां-बाप को बुला कर पति की पिटाई की। इसके बाद जब घर से जाने के लिए पति ने अपनी पत्नी को रोका तो उसने जान से मारने की नीयत से तेज रफ्तार से कार चला कर उसे कुचलने की कोशिश की। शिकायत मिलने पर जांच के बाद थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

 

पुलिस ने मॉडल टाऊन के रहने वाले अकुंर बहल के बयान पर राजगुरू नगर के रहने वाले सलोनी, उसके पिता प्रदीप कुमार व माता सीमा रानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में अकुंर बहल ने बताया कि उसकी छोटी बेटी का जन्मदिन था और इस मौके पर उसकी पत्नी ने विडियो बनानी शुरू कर दी। जब उसे मना किया गया तो उसकी पत्नी ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और अपने मां-बाप को बुला लिया। जब वह मौके पर आए तो उन्होंने भी गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जब उसकी पत्नी रूम से निकल कर जाने लगी तो उसने धक्का मार कर उसे पीछे कर दिया और कार में जाकर बैठ गई। जब वह उसे रोकने के लिए उसके पीछे गया तो उसकी पत्नी ने इतनी देर में कार स्टार्ट कर ली और उसे जान से मारने की नीयत से तेजरफ्तार से कार चलाते हुए कार की टक्कर मार दी और गाड़ी भगा कर ले गई। उसने बड़ी मुश्किल से अपना बचाव किया। सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

You may also like