Home बड़ी खबरेnews जहरीला पदार्थ निगलने से 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत

जहरीला पदार्थ निगलने से 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत

47-year-old man dies after swallowing poisonous substance

पुलिस थाना भुंतर के तहत कावा गांव में एक व्यक्ति ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद परिजन व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जाबे राम (47) पुत्र डोला राम निवासी कावा जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एएसपी संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि की है।

You may also like