Home बड़ी खबरेnews पत्नी बोली- “मैंने हाथ जोड़े, मिन्नतें कीं, मेरे पति को मार डाला”, सरेबाजार घटना से खौफ में पूरा इलाका

पत्नी बोली- “मैंने हाथ जोड़े, मिन्नतें कीं, मेरे पति को मार डाला”, सरेबाजार घटना से खौफ में पूरा इलाका

The wife said, "I pleaded with folded hands, but they killed my husband." The incident in broad daylight has left the entire area in fear.

होता, तो शायद लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ जाते। इस घटना ने जहां दुकानदारों के हौंसले पस्त कर दिए हैं, वहीं लोग इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार की बुराई करते नजर आ रहे हैं।

 

लुटेरे सब कुछ ले जाते, लेकिन दलजीत को इस दुनिया से न ले जाते : बुजुर्ग दादी व चाची

बुजुर्ग दादी कश्मीर कौर और चाची राजवंत कौर ने रोते हुए कहा कि लुटेरे घर से सब कुछ ले जाते, लेकिन दलजीत को इस दुनिया से न ले जाते। इस बीच, इस बारे में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. अतुल सोनी ने कहा कि पुलिस ने अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अलग-अलग टीमें बनाकर करीब 117 कैमरे खंगाले गए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may also like