होता, तो शायद लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ जाते। इस घटना ने जहां दुकानदारों के हौंसले पस्त कर दिए हैं, वहीं लोग इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार की बुराई करते नजर आ रहे हैं।
लुटेरे सब कुछ ले जाते, लेकिन दलजीत को इस दुनिया से न ले जाते : बुजुर्ग दादी व चाची
बुजुर्ग दादी कश्मीर कौर और चाची राजवंत कौर ने रोते हुए कहा कि लुटेरे घर से सब कुछ ले जाते, लेकिन दलजीत को इस दुनिया से न ले जाते। इस बीच, इस बारे में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. अतुल सोनी ने कहा कि पुलिस ने अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अलग-अलग टीमें बनाकर करीब 117 कैमरे खंगाले गए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।