जिला चम्बा में नशे का काला कारोबार एक बार फिर उजागर हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा निरीक्षक लवली ठाकुर की अगुवाई में पुलिस के साथ हर्मीत निवासी मोहल्ला जुलाहकड़ी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को नशीली दवाइयों का बड़ा भंडार मिला है। घर की तलाशी में 1469 प्रतिबंधित दवाएं और 1024 कैप्सूल बरामद किए गए। बरामद दवाइयों की कुल बाजारी कीमत 82,277 रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि हर्मीत युवाओं में हैबिट फार्मिंग ड्रग्स की बिक्री व सप्लाई कर रहा है। जब विभागीय टीम ने पुलिस दल के साथ मौके पर दबिश दी तो हर्मीत कोई बिल, लाइसेंस अथवा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामदगी और पूछताछ के बाद स्पष्ट हुआ कि वह लंबे समय से इन नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री कर रहा था। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि इस अवैध कारोबार में उसके साथ कुछ केमिस्ट और अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं, जो युवाओं तक नशीली दवाइयों की सप्लाई में उसकी मदद करते थे। टीम अब इन सभी नामों की पुष्टि कर आगे की कार्रवाई की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। सीएमओ डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह अपराध बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। दोषी पाए जाने पर अधिकतम 5 वर्ष का कारावास तथा न्यूनतम 1 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।