पंजाब में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करते हुए पुलिस छोटे तस्करों पर भी कड़ी कार्रवाई शुरू कर रही है। कई जगह छोटे तस्कर चोरी-छिपे पुड़ियां बनाकर नशा बेच रहे हैं, जिसे रोकने के लिए जीरा थाना सदर के एसएचओ हरिंदर सिंह चमेली ने सख्त चेतावनी जारी की है।
एसएचओ ने गांव में अनाउंसमेंट कर कहा कि अगर तस्कर अब भी नहीं सुधरे और घर छोड़कर भागे नहीं, तो वह भी अपना फर्ज निभाने में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने साफ कहा कि अगल 15 दिनों के अंदर पंचायत से यह सर्टिफिकेट लेना होगा कि गांव में नशा नहीं बिक रहा है।
एसएचओ ने तस्करों को मौका देते हुए कहा कि वे नशा छोड़कर घर वापस आ जाएं और अच्छी जिंदगी शुरू करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो महिलाएं छोटे बच्चों को नशा बेचने में लगा रही हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। एसएचओ हरिंदर सिंह चमेली ने गांव को गोद में लेने की घोषणा की और कहा कि वे इस गांव को पूरी तरह नशा-मुक्त बनाना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अब गांव में कोई गलत काम नहीं चलेगा, वरना पुलिस सख्त कदम उठाएगी।